22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में नामांकित 600 बच्चों में से एक भी बच्चे विद्यालय में नहीं थे मौजूद

दो शिक्षक हाजिरी बना कर थे गायब

दो शिक्षक हाजिरी बना कर थे गायब – बीडीओ के निरीक्षण में खुली पोल छातापुर. शिक्षा विभाग स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बेहतर करने एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भले ही कई कवायद कर रही है. लेकिन विभागीय अधिकारी पदाधिकारी की उदासीनता के कारण हालात में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. लिहाजा प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल रही है. दरअसल बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने गुरुवार को मध्य विद्यालय कटहरा का औचक निरीक्षण किया. जहां नामांकित छह सौ में एक भी छात्र विद्यालय में मौजूद नहीं था. जबकि दो शिक्षक हाजिरी बनाकर बिना सूचना के गायब थे. निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति शून्य देखकर बीडीओ हतप्रभ रह गये और मौजूद शिक्षकों से पूछताछ कर उसे कड़ी फटकार लगाई. बीडीओ ने मौके से ही एमडीएम प्रभारी को फोन लगाया और वस्तुस्थिति की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया. बीडीओ ने बताया कि कटहरा पंचायत में वे दुर्गा पूजा आयोजन स्थल का जायजा लेने गये थे. जहां बगल में स्थित मध्य विद्यालय कटहरा में सन्नाटा देखकर वे निरीक्षण करने पहुंच गये. विद्यालय में सवा 12 बजे एक भी छात्र मौजूद नहीं था और दो शिक्षक हाजिरी बनाकर बिना सूचना के गायब थे. छात्र व शिक्षक उपस्थिति की ऐसी स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. स्थिति में सुधार नहीं आया तो निरीक्षण कर एचएम के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी. बताया कि निरीक्षण के क्रम में एमडीएम प्रभारी बिनोद कुमार को विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने तथा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है. बीते एक सप्ताह की छात्रोपस्थिति के विवरण की भी मांग की गई है. जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही समुचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें