गणतंत्र दिवस व एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

17 जनवरी को तेरापंथ भवन में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की सफलता और तैयारियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:42 PM
an image

निर्मली. अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस व एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की सफलता और तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम आगामी 26 जनवरी के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न प्रमुख कार्यालय व संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभातफेरी जैसे कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. इसके लिए निर्मली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह को आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं व समाज और विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रखंड मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा. आगामी 17 जनवरी को तेरापंथ भवन में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की सफलता और तैयारियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त ड्यूटी के दौरान शहीद जवानों के आश्रितों के लिए स्वेच्छा से सहयोग राशि एकत्रित कर शहीद कोष में भेजने पर सर्वसम्मति से सहमति जताई गई. बैठक में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृत्यानंद कुमार, बीडीओ आरुषि वर्मा, मरौना बीईओ रामप्रसाद सिंह यादव, डॉ शैलेंद्र कुमार, शशिकांत, अभिषेक पंसारी, सुधांशु कुमार, गौरव कुमार, सत्य नारायण मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version