22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा क्षेत्र खाली कर दें बाहरी लोग, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम

तीसरे चरण में 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है

सुपौल. तीसरे चरण में 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को मतदान कर्मियों को इवीएम सहित अन्य समान देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जायेगा. रविवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के जांच अभियान तेज कर दिया गया है. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता के तहत कुल 09 मामले दर्ज किये गये हैं. शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है. कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त हो जाने के बाद लोकसभा क्षेत्र से बाहर के लोग लोकसभा क्षेत्र से चले जाये. अन्यथा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

मतदान केंद्रों पर पीने के पानी की रहेगी व्यवस्था

लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था की गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सुराही में पानी की व्यवस्था की जायेगी. जबकि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के लिए पाउच वाली पानी की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावे सभी मतदान केंद्रों पर एक आशा कर्मी जीवन रक्षक दवा के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्त की गयी है.

सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियंत्रण कक्ष की स्थापना

शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में नियंत्रण कक्ष बनाये गये है. सुपौल विधानसभा के लिए 06473-22475, निर्मली विधानसभा के लिए 06473-224767, पिपरा विधानसभा के लिए 06473-224763, त्रिवेणीगंज विधानसभा के लिए 06473-224765, छातापुर विधानसभा के लिए 06473-224764 एवं सिंहेश्वर विधानसभा के लिए 06473-224766 दूरभाष संख्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें