पीएचसी में कार्यरत आउटसोर्सिंग का कार्य नहीं है संतोषप्रद

पीएचसी की ना तो साफ-सफाई हो रही है और ना ही मरीजों को खाना व नास्ता दिया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 5:54 PM

प्रतापगंज. विगत कई महीनों से प्रतापगंज पीएचसी में कार्यरत आउटसोर्सिंग का कार्य संतोषप्रद नहीं है. पीएचसी की ना तो साफ-सफाई हो रही है और ना ही मरीजों को खाना व नास्ता दिया जा रहा है. पीएचसी में गंदगी यत्र-तत्र पड़ी है. चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रसन्ना कुमार सिंह ने बताया कि आउटसोर्सिंग की मनमानी और कुव्यवस्था के कारण वार्डों की समुचित साफ-सफाई नहीं हो रही है. शौचालयों में गंदगी के कारण 20 फीट दूर से ही बदबू आती है. फिनाइल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं रोगियों को खाना भी नहीं दिया जा रहा है. पीएचीसी परिसर में बिजली नहीं रहने के समय बिजली व्यवस्था के लिए लगे जेनरेटर खराब होने से उसका संचालन भी नहीं हो रहा है. बताया कि इस संदर्भ में आउटसोर्सिंग संचालनकर्ता को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. बावजूद कोई सुधार नहीं किया गया है. लेवर रूम में बेड पर चादर भी नहीं बिछाया जाता है. अगर कभी कभार बिछा भी दिया गया तो उसे साफ नहीं किया जाता है. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि इस संदर्भ में 05 जुलाई को ही सीएस सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को पत्राचार कर कुव्यवस्था संबंधी बातों की जानकारी दी गई है. बावजूद अभी तक स्थिति जस की तस है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version