14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : नामांकन के अंतिम दिन 29 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामजदगी का पर्चा

अंतिम दिन विभिन्न पैक्स के प्रत्याशियों के समर्थक से ब्लॉक चौक पटा रहा

छातापुर पैक्स निर्वाचन 24 के तहत प्रखंड के 18 पैक्स में होने वाले मतदान के नामांकन का कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. तीसरे और अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 29 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डा राकेश गुप्ता के निर्देशन में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी नोडल एवं कर्मी नामांकन का कार्य शांति पूर्वक संपन्न कराने में सफल हुए. अंतिम दिन विभिन्न पैक्स के प्रत्याशियों के समर्थक से ब्लॉक चौक पटा रहा. जहां भीड़ नियंत्रण व यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासन व पुलिस तत्पर दिख रही थी. प्रखंड कार्यालय के अनुसार नामांकन पश्चात नामांकन की संवीक्षा का कार्य 14 एवं 16 नवंबर को 11 बजे से तीन बजे तक किया जायेगा. वहीं नाम वापसी की तिथि 19 नवंबर को अपराह्न तीन बजे से पूर्व की अवधि निर्धारित है. 19 नवंबर को ही तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. नामांकन कार्य संपन्न होने के उपरांत अध्यक्ष पद पर छातापुर पैक्स से एक मात्र अभ्यर्थी निवर्तमान अध्यक्ष गौरीशंकर भगत का पर्चा दाखिल हुआ है. वहीं रामपुर एवं चुन्नी पैक्स से आठ आठ, ग्वालपाडा एवं लक्षमीनियां से सात-सात, ठूंठी से छह, उधमपुर, घीवहा, झखाडगढ एवं लालगंज से पांच-पांच, लक्ष्मीपुर खूंटी से चार, जीवछपुर, डहरिया व माधोपुर से तीन-तीन. जबकि कटहरा, चरणे, मधुबनी एवं राजेश्वरी पश्चिम पैक्स से दो-दो अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. बीडीओ सह आरओ ने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, नोडल एवं कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन किया. नामांकन की संवीक्षा व नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाना है. मौके पर सीओ सह एआरओ राकेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मो साहिद, बीपीआरओ देश कुमार यादव, जेइ प्रभात रंजन, प्रधान सहायक रामनारायण झा, हरेंद्र कर्ण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें