15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव – नामांकन के दूसरे दिन 25 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा

आरओ ने बताया कि 21 नवंबर तक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा सकेगा

प्रतापगंज. पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न पद के लिए 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बीडीओ सह आरओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 09 एवं कार्यकारिणी सदस्य के 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में से अध्यक्ष पद के लिए भवानीपुर दक्षिण से 01, गोविंदपुर से 03, चिलौनी दक्षिण से 02, श्रीपुर से 01, सुखानगर से 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन के पहले दिन मंगलवार को किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था. बीडीओ सह आरओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों की जांच थानाध्यक्ष प्रमोद झा स्वयं कर रहे थे. जिसके बाद नामांकन टेबल तक प्रवेश करा रहे थे. आरओ ने बताया कि 21 नवंबर तक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. बताया कि नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में तीन टेबल लगाए गए हैं. अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच के लिए मुख्य प्रवेश द्वार के पास हेल्प डेस्क लगाया है. नामांकन के सभी टेबलों पर अलग-अलग एआरओ के नेतृत्व में नोडल कर्मियों सहित अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. आरओ ने बताया कि निर्वाचन कार्य के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का भी गठन किया गया है. नामांकन स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस इंस्पेक्टर अनुप्रिया प्रखंड स्थित नामांकन स्थल पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया के बाद 22 से 23 नवंबर को संवीक्षा और 26 नवंबर को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. उसी दिन सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा. पैक्स चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रखंड प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें