10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव संपन्न, मतदाताओं में दिखा उत्साह

डीडीसी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

– डीडीसी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा – बीएसएस कॉलेज में मतगणना आज छातापुर. पहले चरण में मंगलवार को छातापुर प्रखंड के 16 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय सुबह सात बजे सभी बूथों पर मतदान कार्य शुरू किया गया. बूथों पर सबेरे ही मतदाताओं की कतार लगी रही. हालांकि बीच में कुछ समय के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाता कम दिखें. लेकिन अपराह्न काल में मतदाता कतारबद्ध दिखे. मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बल जुटे रहे. वहीं प्रत्याशी व उसके समर्थक वोटरों को बूथ तक पहुंचाने में व्यस्त दिख रहे थे. कई बुजुर्ग महिला व पुरुष पैक्स मतदाताओं ने बूथों पर पहुंचकर अपना मतदान किया. कतारबद्ध महिला मतदाता वोट डालने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रही थी. सेक्टर, जोनल व पीसीसीपी की टीम मतदान केंद्र पर शांति व निष्पक्ष मतदान कराने में तत्पर बने रहे. डीडीसी सुधीर कुमार, डीपीआरओ गयानंद यादव, एडीएसएस, निर्मली एसडीएम संजय कुमार, प्रतापगंज बीडीओ अमरेंद्र कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी व पदाधिकारी छातापुर पहुंचे. जिन्होंने बूथों पर जाकर मतदान कार्य का जायजा लिया. इधर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता नियंत्रण कक्ष में कर्मियों के साथ डटे रहे और मतदान कार्यों सहित सभी गतिविधियों पर पल पल नजर रख रहे थे. जबकि थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार सशस्त्र बलों के साथ विभिन्न बूथों पर भ्रमणशील रहे. नियंत्रण कक्ष के अनुसार सभी 16 पैक्स के बूथों पर सुबह नौ बजे तक 14.94 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसके बाद दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. 11 बजे तक 28. 99 प्रतिशत, एक बजे तक 43.02 प्रतिशत जबकि तीन बजे तक 55.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. एआरओ में बीपीआरओ देश कुमार यादव, एमओ संतोष कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रक्षित प्रकाश के अलावे सीओ राकेश कुमार सहित सभी नोडल व प्रतिनियुक्त कोषांग कर्मी मतदान कार्य निष्पादन में जुटे रहे. बीडीओ ने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद सभी बैलेट बॉक्स को सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुपौल स्थित बीएसएस कॉलेज ले जाया जायेगा. जहां बुधवार प्रातः आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें