पैक्स चुनाव: सगे भतीजे ने चाचा को 212 मतों से किया पराजित

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का उसके समर्थकों ने फूलमाला व अबीर गुलाल से स्वागत किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 7:07 PM

सरायगढ़. पैक्स निर्वाचन 24 के पांचवें चरण चरण में सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के 09 पैक्स के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिला मुख्यालय से विजयी प्रमाणपत्र लेकर वापस घर लौटे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का उसके समर्थकों ने फूलमाला व अबीर गुलाल से स्वागत किया. प्राप्त मतगणना परिणाम के अनुसार प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चुनाव छिटही हनुमान नगर पैक्स से नए चेहरे रंजन कुमार राय ने जीत हासिल किया. वह अपने चाचा कृष्ण कुमार राय को पराजित किया. रंजन कुमार राय ने कृष्ण कुमार राय को 212 मतों से पराजित किया. वहीं झिल्लाडुमरी पंचायत वीरेंद्र मंडल ने तीसरी बार जीत हासिल की. वीरेंद्र मंडल ने संजय कुमार मंडल को 163 मतों से पराजित किया. जबकि ढ़ोली पैक्स से रामकुमार सिंह ने दूसरी बार जीत हासिल किया. राम कुमार सिंह ने योगानंद सिंह को 312 मतों से पराजित किया. वहीं पिपराखुर्द पैक्स से प्रदीप कुमार झा ने दूसरी बार जीत हासिल की. उन्होंने अहिल्या देवी को 54 मतों से पराजित किया. जबकि लालगंज पैक्स से तीसरी बार महादेव यादव ने जीत हासिल की है.

कुनौली से सुभाष बने पैक्स अध्यक्ष

निर्मली. पैक्स निर्वाचन 24 के पांचवें चरण चरण में निर्मली प्रखंड के 06 पैक्स के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिला मुख्यालय से विजयी प्रमाणपत्र लेकर वापस घर लौटे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का उसके समर्थकों ने फूलमाला व अबीर गुलाल से स्वागत किया. प्राप्त मतगणना परिणाम के अनुसार प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चुनाव में कुनौली पंचायत से सुभाष प्रसाद सिंह ने बम किशोर सिंह को 294 मतों से पराजित किया. सुभाष प्रसाद सिंह को 557 व बम किशोर सिंह को 263 मत मिले. वहीं कमलपुर पंचायत से संजय कुमार साह ने संतोष कुमार साह को 211 मतों से पराजित किया. संजय कुमार साह को 733 व संतोष कुमार साह को 522 मत मिले. जबकि दिधिया पंचायत से रमेश प्रसाद सिंह ने विंदेश्वर सिंह को 155 मतों से पराजित किया. रमेश प्रसाद सिंह को 647 व विंदेश्वर सिंह को 492 मत मिले. इसी प्रकार बेलासिंगार मोती पंचायत से रघुनंदन यादव ने अजीत कुमार यादव को 19 मतों से पराजित किया. रघुनंदन यादव को 538 व अजीत कुमार यादव को 519 मत मिले. वहीं मझारी पंचायत से बलराम यादव ने अनिल कुमार भारती को 161 मतों से पराजित किया. बलराम यादव को 391 व अनिल कुमार भारती को 230 मत मिले.

भवानीपुर दक्षिण से जितेंद्र बने पैक्स अध्यक्ष

प्रतापगंज. पैक्स निर्वाचन 24 के पांचवें चरण चरण में प्रतापगंज प्रखंड के 06 पैक्स के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिला मुख्यालय से विजयी प्रमाणपत्र लेकर वापस घर लौटे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का उसके समर्थकों ने फूलमाला व अबीर गुलाल से स्वागत किया. प्राप्त मतगणना परिणाम के अनुसार भवानीपुर दक्षिण से जितेंद्र कुमार यादव ने जीत हासिल की. वहीं सूर्यापुर से शमशाद, सुखानगर से कुंदन कुमार सिंह, गोविंदपुर से ललित कुमार यादव व चिलौनी दक्षिण पंचायत से हेम नारायण मंडल ने जीत हासिल की.

कटहरा से सरस्वती व अंदौली से ललिता देवी बनी पैक्स अध्यक्ष

सुपौल. पैक्स निर्वाचन 24 के पांचवें चरण चरण में किशनपुर प्रखंड के 13 पैक्स के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिला मुख्यालय से विजयी प्रमाणपत्र लेकर वापस घर लौटे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का उसके समर्थकों ने फूलमाला व अबीर गुलाल से स्वागत किया. प्राप्त मतगणना परिणाम के अनुसार प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चुनाव में किशनपुर उत्तर से संजीव कुमार चौधरी, परसामाधो से सचिंद्र कुमार विनोवा, कटहरा से सरस्वती देवी एवं बौराहा पंचायत से रंजीत कुमार मंडल ने जीत हासिल की. वहीं अंदौली पंचायत से ललिता देवी ने गजेंद्र ठाकुर को, मलाढ़ पंचायत से भुवनेश्वरी यादव ने राम स्वरूप यादव को, किशनपुर दक्षिण से कुसुम लाल मंडल ने रूकसाना प्रवीण को एवं दुबियाही पंचायत से दिनेश यादव ने ललन कुमार को हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version