Loading election data...

जिले में शुरू हुआ सरकारी दर पर धान खरीद, 2300 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी का हुआ निर्धारण

जिले के 153 क्रय केंद्र पर खरीद की जा रही किसानों से धान

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 7:19 PM

– जिले के 153 क्रय केंद्र पर खरीद की जा रही किसानों से धान फोटो – 31 कैप्सन – हरदी पश्चिम पैक्स गोदाम पर क्रय किये गये धान के साथ बीसीओ व अन्य प्रतिनिधि, सुपौल जिले में निर्धारित तिथि पर शुक्रवार से सरकारी क्रय केंद्र पर किसानों से धान की खरीद शुरू हो गयी है. हालांकि इलाके में धान कटनी में अभी काफी वक्त है, लेकिन विभाग ने पूर्व तैयारी के अनुरूप किसानों से धान लेना प्रारंभ कर दिया है. सरकार द्वारा निर्धारित तिथि पर जिले में धान खरीद प्रारंभ हो इसके लिए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार पहले से ही एक्टिव मोड में दिख रहे थे. सहकारिता, आपूर्ति एवं एसएफसी के साथ पूर्व में समीक्षा बैठक कर निर्देश जारी किये थे. इसके बाद टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने हरहाल में धान खरीद की पूर्व तैयारी कर लेने का निर्देश जारी किया था. जारी निर्देश के आलोक में सहकारिता विभाग को प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पहले चरण में जिले के 181 पैक्स में से 144 पैक्स को धार खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाया गया. जबकि 11 व्यापार मंडल में से 09 व्यापार मंडल को सरकारी दर पर धान खरीद की अनुमति दी गयी. इसके लिए सभी क्रय केंद्र को कैश क्रेडिट का लाभ दिया गया. पहले दिन 54 एमटी धान की हुई खरीद पहले दिन क्रय केंद्र पर 22 किसानों से करीब 54 एमटी धान की खरीद की गयी. जिसमें बसंतपुर एवं किशनपुर प्रखंड के 03, पिपरा, प्रतापगंज के 01-01, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, मरौना एवं निर्मली प्रखंड के 02-02 किसानों से धान की खरीद की गयी. एमएसपी का हुआ निर्धारण इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में धान के एमएसपी में बढ़ोतरी करते हुए 2300 रुपये प्रति क्विंटल साधारण धान का एमएसपी निर्धारित किया गया है. जबकि ए ग्रेड का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपये निर्धारित किया गया है. लक्ष्य का नहीं हुआ निर्धारण चयनित क्रय केंद्र पर धान की खरीद शुरू हो गयी है. लेकिन जिले का लक्ष्य विभाग द्वारा अब तक निर्धारित नहीं किया गया है. हालांकि विभाग के अनुसार अधिक से अधिक संख्या में पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसानों से धान की खरीद की जानी है. विभाग द्वारा 01 नवंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक क्रय केंद्र पर धान खरीद किये जाने का निर्देश जारी किया गया है. 3,583 किसानों ने किया है आवेदन सरकारी दर पर धान बेचने के लिए जिले के 03 हजार 583 किसानों ने आवेदन किया है. जिसमें 3412 किसानों ने अपना धान पैक्स को दिये जाने का अनुरोध किया है. जबकि 171 किसानों ने व्यापार मंडल पर अपना भरोसा जताया है. दिये गये आवेदन में कुल रकवा 92 हजार 802.66 एकड़ का जिक्र किया गया है. अधिक से अधिक किसानों को एमएसपी का दिया जाना है लाभ : डीसीओ जिला सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के कुशल नेतृत्व व दिये गये निर्देश का फलाफल है कि जिले में निर्धारित तिथि पर ही धान खरीद की शुरूआत हो गयी है. चयनित क्रय केंद्र पर निरंतर किसानों से धान की खरीद हो इसके लिए सभी चयनित केंद्र को सीसी का लाभ दिया गया है. ताकि अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद हो. साथ ही किसानों को एमएसपी का लाभ मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version