पेंडिंग बिल को पास कराने को लेकर बिहार पान महादलित कार्डिनेशन कमेटी के लोगों ने दिया धरना

धरना पश्चात डीएम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:48 PM

सुपौल. बिहार पान महादलित कार्डिनेशन कमेटी पटना के तत्वावधान में बिहार पान महादलित कार्डिनेशन कमेटी सुपौल द्वारा मंगलवार को डिग्री कॉलेज के समीप एक दिवसीय धरना दिया. धरना पश्चात डीएम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मोहन प्रसाद पान ने किया. मोहन प्रसाद पान ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति पान महादलित को अनुसूचित जाति से हटा दिया गया है. जबकि अनुसूचित पान महादलित को 1950 में ही केंद्रीय सूची में क्रमांक 18 पर सूचीबद्ध है. अनुसूचित जाति पान को ही तांती, ततवा, स्वासी के पर्यायवाची नाम से जाना जाता है. हरिहर दास पान ने कहा कि 1967 के पेंडिंग बिल पास कराने को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरना प्रदर्शन को प्रतापचंद भानु, ब्रम्हदेव प्रसाद पान, गरीब लाल दास, उमेश दास पान, शंभु प्रसाद पान, जामुन सरदार, प्रमोद दास, बिन्देश्वरी दास, डोमी दास, गुनीलाल दास, सुरेन्द्र दास, ललन कुमार तांती, रामू तांती पान, बालेश्वर दास पान आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version