सरायगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी . बैठक में नव पदस्थापित बीडीओ अच्युतानंद ने पंचायत जनप्रतिनिधि और कर्मियों के साथ परिचय प्राप्त किया. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, आंगनबाड़ी, जन वितरण, कृषि विभाग सहित प्रखंड क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा महिला पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. महिलाएं किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर महिला पदाधिकारी से शिकायत कर सकती है. जिसका मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया गया है. वहीं 112 डायल करने पर पुलिस अविलंब पहुंच कर कार्रवाई कर रही है. जमीन उपलब्ध रहने के बाद भी कई विद्यालयों को कर दिया गया मर्ज भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव ने कहा कि भपटियाही पंचायत के कई प्राथमिक विद्यालय में जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी प्राथमिक विद्यालय को दूसरे विद्यालय में बीईओ द्वारा मर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित संस्कृत विद्यालय विद्यालय में एमडीएम सहित अन्य प्रकार का कार्य किया जा रहा है. जिसका निगरानी कमेटी का सदस्य कौन होता है. पंचायत स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधि को नहीं बताया जा रहा है. प्रमुख प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने शिक्षा विभाग के बीआरपी को संस्कृत विद्यालय के संचालन कमेटी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही. लाभुकों को एक किलो कम अनाज देते हैं डीलर लौकहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण करने की जानकारी पंचायत जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती है. प्रत्येक लाभुकों से 01 किलो अनाज काट लिया जाता है. लाभुकों को 05 किलो अनाज में से मात्र 04 किलो अनाज ही दिया जाता है. जिसकी शिकायत विभाग में भी करने पर विभागीय अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जन वितरण विभाग में लूट-खसोट का मुद्दा उठाया. जवाब में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंडेश्वर कुमार ने कहा कि जन वितरण विक्रेताओं को खाद्यान्न वितरण करने की जानकारी पंचायत जनप्रतिनिधि को देने को कहा गया है. वहीं खाद्यान्न वितरण में भी पारदर्शिता बरतने की सख्त हिदायत दी जाएगी. एकाउंटेंट द्वारा नहीं किया जा रहा भुगतान भपटियाही, बनैनिया और झिल्लाडुमरी पंचायत के मुखिया ने एकाउंटेंट मनीष कुमार को अविलंब हटाने की मांग की. पंचायत जनप्रतिनिधियों का कहना था कि पंचायत में योजनाएं पूर्ण होने के बावजूद भी 06 माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी एकाउंटेंट द्वारा भुगतान नहीं कराया जा रहा है. वहीं विभिन्न प्रकार के योजनाओं की भुगतान में मनमानी कर रहा है. बीडीओ अच्युतानंदन ने कहा कि मामले की जांच कर एकाउंटेंट को संबंधित पंचायत से हटाया जाएगा. ताकि पंचायत के विकास कार्य आगे बढ़ सके. चांदपीपर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर पासवान ने कहा कि डीजल अनुदान के लिए किसानों से कृषि कार्यालय में आवेदन नहीं लिया जा रहा है. बीडीओ अच्युतानंदन ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. सरायगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव पंडित ने कहा कि सीएचसी-भपटियाही में बेड पर चादर नहीं है. अस्पताल पहुंचने वाले लोगों का सही ढंग से इलाज नहीं हो पता है. अस्पताल में साफ सफाई का अभाव है. उन्होंने अस्पताल के प्रबंधन व्यवस्था में अविलंब सुधार करने की मांग की. बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि सीएचसी का जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाएगी. मध्य विद्यालय पिपराखुर्द में नहीं है पंखा पिपराखुर्द पंचायत के मुखिया राजेंद्र साह ने मध्य विद्यालय पिपराखुर्द में बिजली का पंखा उपलब्ध नहीं होने और शौचालय नहीं होने का मुद्दा उठाया. जिसके जवाब में बीडीओ ने शिक्षा विभाग के कर्मियों को अविलंब व्यवस्था में सुधार कराने की बात कही. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण का कार्य, कचरा संग्रहण केंद्र पर गार्ड रूम बनाने, स्वच्छता कर्मियों को भुगतान करने सहित विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. बैठक में बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, बीपीआरओ रुकैया परवीन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदेश्वर कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, सतीश कुमार पांडे, गणेश राम, विजेंद्र यादव, श्याम यादव, राजेंद्र साह, बीबी शहनाज, फूल कुमारी देवी, देवचंद चौपाल, पंचायत समिति सदस्य राज किशोर पासवान, रमेश मुखिया, राजकुमार सिंह, दिनेश मेहता सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और प्रखंड और अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है