जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने पप्पू, हरिमोहन को जिलाध्यक्ष की कमान
दोनों नवमनोनीत पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है
सुपौल. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रदेश महासिचव, प्रदेश सचिव व नगर अध्यक्ष के नामों का मनोनयन पत्र जारी किया. जिसमें सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड निवासी पप्पू कुमार जायसवाल को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव व सदर प्रखंड के पिपराखुर्द निवासी हरिमोहन विश्वास को शिक्षा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया. दोनों नवमनोनीत पदाधिकारी ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. बताया कि जिला जदयू संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश नेतृत्व ने जो उनपर भरोसा जताया है. उस पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वीणा भारती, रामविलास कामत, जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव अमर कुमार चौधरी आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, रमेश ठाकुर, अरशद हुसैन, प्रियंका कुमारी, रंजीत चौधरी, ओम यादव, दिनेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, उगन मंडल, मनोज स्वर्णकार, मंगल सादा, सिकंदर सादा, ललितेश्वर यादव, बलजय मंडल, बेचू मंडल, सोनू मंडल, संबोध झा, नारायण चौधरी, पारस दास, दीपक चौधरी, सर्वेश चौधरी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है