13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू समर्थकों ने बंद कराया बाजार, राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

समर्थकों ने बाजार के एनएच 327 ई पर घूम- घूमकर दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील कर रहे थे

त्रिवेणीगंज. सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को सरकार के खिलाफ बीपीएससी के री-एक्जाम की मांग को लेकर छात्र – युवा शक्ति के समर्थकों ने सड़क पर उतरकर बाजार को बंद कराया. साथ ही सरकार के विरोध नारेबाजी भी की. समर्थकों ने बाजार के एनएच 327 ई पर घूम- घूमकर दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील कर रहे थे. जिससे करीब दो घंटे तक बाजार बंद रहा. हालांकि बिहार बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. वहीं छात्र – युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रात में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था. यह गलत है. बीपीएससी की परीक्षा रद्द होनी चाहिए. जब तक परीक्षा रद्द नहीं की जाती है उनका विरोध जारी रहेगा. क्योंकि सरकार द्वारा परीक्षाओं में बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है. मौके पर विवेक यादव, रवि कुमार सुमन उर्फ पप्पू भगत, गुलाब चंद्र बोस, रणवीर कुमार यादव, रत्नेश कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष अश्वनी कुमार उर्फ डब्लू यादव, पवन यादव, ओम प्रकाश यादव आदि कार्यकर्ताओं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें