गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर परेड का किया गया पूर्वाभ्यास
कार्यक्रम को लेकर मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में बसंतपुर पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर मौजूद थे
वीरपुर. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल राजकीय पल्स टू हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान सह स्टेडियम ग्राउंड में बुधवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान अनुमंडल मुख्यालय वीरपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों और एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया. भीषण ठंड में जहां सुपौल जिला प्रशासन की ओर से 22 व 23 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की गई है. बावजूद परेड को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम को लेकर मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में बसंतपुर पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर मौजूद थे. वही परेड का निरीक्षण मेजर आर पी यादव कर रहे थे. पूर्वाभ्यास के दौरान एनसीसी के लड़कियों की कैडर ने अपने बेहतरीन परेड को दिखाकर अपना लोहा मनवाया. परेड दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक किया गया. जहां मुख्यालय के एसपी रेसिडेंशियल स्कूल की दो यूनिट, राजकीय पल्स टू हाई स्कूल की दो यूनिट, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ग्रीन फिल्ड आवासीय विद्यालय, लिटिल फ्लॉवर होम, कन्या मध्य विद्यालय, कोसी मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती निकेतन, दिव्य सनातन पब्लिक स्कूल, सर्व ज्ञान निकेतन विशनपुर, बीएस रेसिडेंशियल स्कूल, मध्य विद्यालय शालीवासा, सक्सेस एजुकेशन सेंटर, एसएनसीबीएसई स्कूल, न्यू केम्ब्रीज आवासीय स्कूल और एम्बिसन पॉइंट स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है