जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार विधाओं के प्रतिभागियों ने दिखाया जोहर
कबड्डी अंडर 14 बालक वर्ग में कुल 11 टीमों ने भाग लिया. जबकि अंडर 17 में 10 भाग लिया.
सुपौल. तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को स्टेडियम में चार विधाओं के प्रतिभागियों ने अपना- अपना जोहर दिखाया. कबड्डी अंडर 14 बालक वर्ग में कुल 11 टीमों ने भाग लिया. जबकि अंडर 17 में 10 भाग लिया. जिसमें आरएसएम बनाम सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें आरएसएम की टीम ने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल को पराजित किया. वहीं अंडर 19 बालक वर्ग में मात्र एक ही टीम नत्ग्थु कोसी प्लस टू उच्च विद्यालय डगमारा की टीम ने भाग लिया. जिसे वाक ओवर दिया गया. इसी टीम के खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बिना खेल कराये ही कर दिया गया. जबकि अंडर 14 बालक वर्ग के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिसमें मुरली मनोहर उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने जीत हासिल की. वहीं अंडर 17 में आरएसएम की टीम विजयी रही. जबकि अंडर 19 में एक भी टीम नहीं पहुंची. जबकि फुटबॉल का मैच अंडर 14 एवं अंडर 17 के खिलाड़ियों का एक टीम बनाकर भीमनगर व बरूआरी के बीच मैच खेला गया. जिसमें दोनों टीम 2-2 पर बराबर रही. वहीं अंडर 19 में सुपौल ने त्रिवेणीगंज की टीम को 2-0 से पराजित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है