बैडमिंटन चैंपियनशिप : दूसरे दिन खेले गये 36 मुकाबले, प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

दूसरे दिन खेले गये 36 मुकाबले, प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:24 PM

बालिका वर्ग का खेला गया तीन मैच, सहरसा व पटना का रहा दबदबा

सुपौल

जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम में बिहार सब जूनियर अंडर 15 व 17 स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशीप 2024 प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 36 मुकाबले खेले गये. जिसमें बालिका वर्ग का तीन मुकाबला हुआ. सभी मुकाबलों में अंपायर के रूप में नेशनल अंपायर रिशन कुमारी, सहायक अंपायर के रूप में अरीज आलम, रौनक राज, कृष्णा कुमार, अंकित राज एवं एजाज अहमद थे. सुपौल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय चार दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 36 मुकाबला खेले गये. बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा. शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में बैडमिंटन खेल को लेकर एक नयी उर्जा देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि प्रतियोगिता देखने के लिए युवाओं की भीड़ इंडोर स्टेडियम में जुट रही है.

सहरसा की परिधि ने पटना के रिधिमा को किया पराजित

अंडर 15 बालिका वर्ग का पहला मुकाबला सहरसा की परिधि सिंह व पटना की रिधिमा रंजन के बीच खेला गया. जिसमें परिधि सिंह ने रिधिमा को लगातार दो सेटों में 21-12 व 21-09 से पराजित किया. बालिका वर्ग का दूसरा मुकाबला नालंदा की कर्माश्री और पटना की स्वयंप्रभा के बीच खेला गया. स्वयंप्रभा ने कर्माश्री को लगातार दो सेटों में 21-05 व 21-13 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. तीसरा मुकाबला पटना की सुलेखा व खगड़िया की परिणिता रंधीर के बीच हुई. जिसमें पटना की सुलेखा ने परिणिता को 21-09, 21-18 से लगातार दो सेटों में हराया.

अंडर 15 बालक वर्ग का खेला गया डब्ल गेम

बालक वर्ग अंडर 15 डब्ल गेंस में गया के अर्पित कुमार व पूर्णिया के आर्यन कुमार ने पूर्णिया के रवि कृष्ण व रौशन कुमार को लगातार दो सेटों में 21-4 व 21-8 से पराजित किया. दूसरे मुकाबले में पटना के आर्यन सिन्हा व खगड़िया के रौनक कुमार ने पूर्णिया के आदित्य शर्मा व रिषभ पटेल को 21-7 व 21-10 से पराजित किया. सिंगल बालक वर्ग में मुंगेर असदुल्लाह ने खगडि़या के रौनक को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. कैमूर के प्रिंस ने पूर्णिया के अर्थव को, मुजफ्फरपुर के आयुष राज ने पटना के आर्यन सिन्हा को, पटना के हर्षिद राज ने मुजफ्फरपुर के प्रांजल वीर को, पटना के अंकित ने मुजफ्फर के आराध्या कुमार को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया.

विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि से किया जायेगा सम्मानित

बिहार राज्य सब जूनियर अंडर 15 व अंडर 17 में विजेता व उपविजेता खिलाड़ी को बिहार राज्य बैडमिंटन संघ व जिला बैडमिंटन संघ द्वारा नगर राशि भी प्रदान की जायेगी. जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अमित मोहनका ने बताया कि 06 कैटेगरी में यह पुरस्कार दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version