निर्मली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने मोबाइल चोर को पकड़ा, आरपीएफ को किया हवाले
पुलिस हिरासत में पकया गया चोर प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र निवासी मो जबाल बताया जा रहा है
निर्मली. निर्मली रेलवे स्टेशन परिसर में मोबाइल चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय हैं. रविवार को यात्रियों ने एक मोबाइल चोर को पकड़कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में पकड़ा गया चोर निर्मली सहित आसपास के कई रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार की है. पुलिस हिरासत में पकया गया चोर प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र निवासी मो जबाल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि निर्मली रेलवे स्टेशन पर बीते एक महीने से मोबाइल व पर्स की चोरी की घटना बढ़ने लगी है. शुक्रवार को भी रेलवे स्टेशन एक शिक्षिका के पर्स में ब्लेड मारकर मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई थी. चोर के इस गिरोह में कुछ महिला भी शामिल हैं. निर्मली रेलवे स्टेशन परिसर में विभाग द्वारा सीसीटीवी लगाने की दिशा में लगभग डेढ़ साल पहले प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन अबतक रेलवे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी नहीं लगाए गए हैं. जिससे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है. यात्रियों के साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित होने पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए उन्हें लगभग 75 किलोमीटर दूर दरभंगा रेलवे स्टेशन पुलिस थाना जाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में कई यात्री घटना के बाद भी प्राथमिकी दर्ज करवाने से कतराते हैं. यात्रियों ने रेल प्रशासन से निर्मली रेलवे स्टेशन पर भी प्राथमिकी रिपोर्ट कराने की सुविधा बहाल करने की मांग की है. इस मामले में रेलवे पुलिस बीएन ठाकुर ने बताया कि यात्रियों ने एक मोबाइल चोर को पकड़कर रेल पुलिस को सौंपा है. उससे पूछताछ की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन परिसर में गश्ती और चौकसी बढ़ा दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है