19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस के स्थापना दिवस पर पथ संचलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- कदम से कदम मिलाते हुए एकता और अखंडता का दिया संदेश

– कदम से कदम मिलाते हुए एकता और अखंडता का दिया संदेश

– पथ संचलन पर लोगों ने की पुष्प वर्षा

राघोपुर.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस और विजया दशमी के मौके पर शनिवार को सिमराही में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पथ संचलन के दौरान सैकड़ों स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए एक होटल परिसर में जाकर संचलन का समापन किया गया. जिसके बाद वहां बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान घोष (आरएसएस का बैंड) की स्वर लहरियों ने शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान रास्ते में कई जगहों पर लोगों द्वारा स्वयंसेवकों के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. जानकारी अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक विजयादशमी को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है. शनिवार को सिमराही में पहले शस्त्र पूजन हुआ, इसके बाद पथ संचलन किया गया. इस दौरान स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए देश में एकता और अखंडता का संदेश देते दिखे. कार्यक्रम के दौरान संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक और कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में आतंकवाद, उग्रवाद समेत अन्य देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया. साथ ही शस्त्र पूजन का महत्व भी बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें