16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी क्लिनिक में मरीज की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

राघोपुर. थाना क्षेत्र के गनपतगंज बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में शुक्रवार की रात्रि एक मरीज की मौत हो गयी. जिसके कारण मृतक मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. इसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ ओमप्रकाश व थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने आक्रोशित परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन परिजनों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था. बाद में समाज के कुछ गणमान्य लोगों ने पहल कर मामले को शांत करवाया. जिसके बाद करीब 2 बजे रात में परिजन शव को घर लेकर गये. पिपरा थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नंबर 4 निवासी मृतक 28 वर्षीय अरुण कुमार के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. बताया कि अरुण कुमार को बुखार होने के बाद उसे गणपतगंज के डॉक्टर दीप नारायण के निजी क्लिनिक में शुक्रवार की सुबह भर्ती कराया गया. लेकिन दोपहर में अरुण की तबीयत काफी बिगड़ गयी और शाम के समय क्लिनिक में ही इलाज के दौरान अरुण कुमार की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि तेज बुखार रहने के बावजूद उसे पानी चढ़ाया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. आरोप है कि उसके बाद आनन फानन में डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और क्लिनिक में देर रात तक जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ते देख किसी ग्रामीण ने ही इस घटना की सूचना राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार व बीडीओ ओमप्रकाश को दिया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. जिसके कारण दोनों अधिकारी पुनः वापस लौट गये. बाद में स्थानीय गणमान्य लोगों के पहल पर मामला को शांत करवाया गया. घटना को लेकर अस्पताल संचालक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण ने बताया कि मरीज की तबीयत काफी खराब होने के कारण 12 बजे दिन में ही उसे रेफर कर दिया गया था. लेकिन मरीज के परिजन उसे बाहर नहीं ले गये. जिसके चलते संध्या करीब 6 बजे मरीज की मौत हो गयी. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि अभी तक उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें