स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सौ मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच

खान पान को लेकर उचित परामर्श दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 6:35 PM

छातापुर प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत भवन में सोमवार को ग्लोबल हेल्थ केयर एंड डायबिटीज रिसर्च सेंटर रहमगंज दरभंगा के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ शमशाद एवं चिकित्सा कर्मियों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उचित परामर्श दिया. डायबिटीज जागरूकता अभियान के तहत लगाये गए शिविर में मरीजों का शुगर, ब्लडप्रेशर, हार्ट इत्यादि की जांच की गई, डॉ शमशाद ने मरीजों को ठंड के मौसम में ब्लडप्रेशर व शुगर को नियंत्रित रखने तथा खान पान को लेकर उचित परामर्श दिया गया. हॉस्पीटल के मार्केटिंग मैनेजर अमित आनंद ने बताया कि शिविर में करीब डेढ़ सौ मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई. बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में यह शिविर निःशुल्क रूप से लगाया जा रहा है. हॉस्पीटल के एमडी डॉ नवीन कुमार का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मधुमेह व रक्तचाप रोग के जोखिम व उससे बचाव के संदर्भ में जागरूक करना है. झखाड़गढ़ के बाद यह शिविर 24 दिसंबर को घीवहा पंचायत स्थित सामुदायिक भवन घीवहा हाट, 25 को डहरिया पंचायत स्थित राम भूमिहार टोला विद्यालय तथा 26 दिसंबर को रामपुर पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में चिकित्सा कर्मी गौतम कुमार, पापीया सरकार, सुष्मिता शर्मा, अब्दुल, प्रशांत कुमार आदि सहयोग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version