नि:शुल्क जांच शिविर में मरीजों का किया गया इलाज

एक्यूप्रेशर विद्या से कई कठिन रोगों को भी ठीक किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:50 PM
an image

निर्मली नगर पंचायत स्थित साहू भवन में डॉ डीके ओझा के द्वारा एक्यूप्रेशर विद्या उपचार व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही मैग्निटिग उपचार विधि से ईलाज की गई. जांच शिविर में डॉ डी के ओझा व अन्य चिकित्सक के द्वारा मरीजों की जांच की गई. ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजों की जांच करते हुए चिकित्सक ने बताया कि एक्यूप्रेशर विद्या से कई कठिन रोगों को भी ठीक किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस पद्धति से ईलाज कराने वालों को कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और बिना दवा व सूई के ही बीमारी ठीक हो जाती हैं. मौके पर डॉ. सुजीत कुमार, डॉ राजेश झा, डॉ अनुराग तिवारी, डॉ बैद्यनाथ पाठक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version