पैक्स कर्मचारी संघ जिला इकाई की बैठक में मानदेय देने की मांग
हटाये गये प्रबंधक को पुन: नियुक्त करने की मांग प्रबंधकों ने की
सुपौल. स्थानीय गांधी मैदान में पैक्स कर्मचारी संघ जिला इकाई की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित प्रबंधकों ने कहा कि छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पश्चिम पैक्स अध्यक्ष द्वारा बिना कोई सूचना दिये अवैध तरीके से पैक्स प्रबंधक चंद्रभूषण मेहता को हटा कर अपना सगा भाई को प्रबंधक नियुक्त किया है. जो न्यायसंगत नहीं है. हटाये गये प्रबंधक को पुन: नियुक्त करने की मांग प्रबंधकों ने की. प्रबंधकों ने कहा कि पैक्स में संचालित विभिन्न कार्य धान, गेहूं अधिप्राप्ति, उर्वरक व्यवसाय, टीडीएस, सीएससी, जन औषधि केंद्र एवं जमा विधि योजना आदि प्रबंधक द्वारा संचालित किये जाते हैं. लेकिन प्रबंधकों को नियमित रूप से वेतन नहीं दिया जाता है. अधिकांश पैक्स में तो प्रबंधक को तो वेतन दिया ही नहीं जाता है. समिति के घाटे में चले जाने से उन्हें कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है. इस स्थिति में प्रबंधकों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. प्रबंधकों ने सरकार से वेतन की मांग की. वहीं समिति द्वारा दी जाने वाली मानदेय चेक द्वारा या उनके खाता में देने की मांग की गयी. बैठक में जिला कोर कमेटी के अध्यक्ष शंभु प्रसाद मेहता, सचिव दिनेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार दास, महामंत्री लक्ष्मी प्रसाद यादव, आशा देवी, संजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, रिषव कुमार, राजेंद्र कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, चंद्रभूषण मेहता, बबलू कुमार, राज कुमार, सुधांशु शेखर, सचिन कुमार कामत, कैलाश कुमार, पिंटू कुमार, प्रेम प्रकाश सिंह, मो इमाम, अनिल कुमार पौद्दार, गणेश कुमार, मनोज कुमार मोहन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है