छठ महापर्व को ले शांति समिति की हुई बैठक, एसडीएम ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
सभी छठ घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी
निर्मली. अनुमंडल मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन परिसर में शनिवार की दोपहर आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान निर्मली एसडीएम ने महापर्व के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है. सभी छठ घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. पर्व के दौरान किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैले इसके लिए सोशल साइट्स पर भी प्रशासन की नजर रहेगी. बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता किशोरी साह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल, नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, वार्ड पार्षद विष्णुदेव महतो, निर्मली चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शत्रुघ्न प्रसाद, सहित अन्य ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया और प्रशासन को कई अहम सुझाव दिए. इस दौरान नगर पंचायत निर्मली के मेन रोड पर भीषण जाम के बीच अन्यत्र जगहों पर वाहनों के पार्किंग-रख-रखाव, छठ घाटों पर रात्रि प्रकाश के बेहतर इंतजाम, चेंजिंग रूम की स्थापना, सड़कों की मरम्मत व साफ-सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. मौके पर निर्मली डीसीएलआर साहेब रसूल, एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, निर्मली बीडीओ आरुषि शर्मा, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, सीओ विजय प्रताप सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय कुमार, निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, कुनौली थानाध्यक्ष दयानन्द मेहता, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह, नगर पंचायत निर्मली के कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है