निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम एसडीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाए. कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में 49 जगहों पर दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. पूजा के आयोजनकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पूजा में पूर्णतः शांति व्यवस्था कायम रखे. मंदिर परिसर में पूजा के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए महिला और पुरुष के आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था की जानी चाहिए. कहा कि पूजा पंडाल सीसीटीवी से लैश होनी चाहिए. विसर्जन के दौरान तिलयुगा नदी में गोताखोरों की व्यवस्था किया जाएगी. पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय. पूजा स्थलों पर रहेगी पुलिस की तैनाती एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में पूजा मनाने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सघन छापेमारी किया जाय व गश्ती में तेजी लाया जाय. पूजा स्थलों पर उचक्कों पर नजर रखने के लिया पुलिस बल की सक्रियता बढ़ाई जाएगी. मौके पर सीओ विजय प्रताप सिंह, निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह, कुनौली थानाध्यक्ष दयानंद महतो, निर्मली बीडीओ आरुषि शर्मा, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, अग्निशमन पदाधिकारी अक्षयवर नाथ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है