गणतंत्र दिवस समारोह की सफलता को लेकर कुनौली थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजू कुमार ने की
कुनौली. गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए कुनौली थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजू कुमार ने की. इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन कार्यक्रम के लिए समय निर्धारित किया गया और तय समय सारणी के अनुसार सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम को सभी क्षेत्रों में समयबद्ध तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए. ताकि हर व्यक्ति इस उत्सव का हिस्सा बन सके. उन्होंने उपस्थित शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से आपसी समन्वय बनाए रखने का आग्रह किया. बैठक में हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की गई. उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने अपराध नियंत्रण के लिए सामूहिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि समाज में नशीले पदार्थ जैसे कोरेक्स और शराब के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए जानकारी देना महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे इस संबंध में पुलिस को सूचित करें ताकि इन पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, कुनौली मुखिया दिलीप रजक, मनोज सिंह, हरे राम मेहता, विजय गुप्ता, राशिद अहमद, धर्मेंद्र रजक, कमलपुर सरपंच अमर झा, पूर्व प्रमुख अनिता देवी, करमचंद्र यादव, युनेन्द्र कुमार (लाली), राधेश्याम गुप्ता, जिबछ मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है