पेंशनर समाज की बैठक, संगठन मजबूती पर किया गया विचार विमर्श

पेंशनर समाज की बैठक, संगठन मजबूती पर किया गया विचार विमर्श

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:20 PM
an image

सुपौल सदर प्रखंड के परसरमा स्थित लक्ष्मीनाथ गोसाई कुटी परिसर में रविवार को बिहार पेंशनर समाज शाखा बरुआरी, बरैल, परसरमा, परसौनी, जगतपुर के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शाखा के सभापति सुरेश्वर सिंह ने किया. संचालन प्रभाकांत झा ने किया. बैठक में संगठन की मजबूती, नए सदस्यों को जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की गई. शाखा के सभी सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा नई एकीकृत पेंशन योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी को देने पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. शाखा के सभापति सिंह ने केंद्र सरकार से वयस्क नागरिक को रेल में पूर्व की तरह रियायत देने का आग्रह किया. जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह जिला प्रशासन से सहानुभूति पूर्वक जिला मुख्यालय में पेंशनर भवन बनाने की मांग किया. वही शाखा के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित सदस्यों के बीच शाखा के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. जिसका सभी से ध्वनि मत से सहमति दी. बैठक में शाखा के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जटाधार झा एवं बालमुकुंद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर श्यामाकांत झा, अनिल मल्लिक, सियाराम सिंह, इंदु प्रसाद सिंह, राघव सिंह, अमरेश सिंह, ललन सिंह, नरेश सिंह, शिवेश सिंह, गजेन्द्र सिंह, अमर नाथ झा, ललन झा, भोला कामती एवं बबुआ कामत सहित दर्जनों शाखा के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version