26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्माण कार्य में धांधली बरते जाने का लोगों ने लगाया आरोप

नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 07 और वार्ड नंबर 03 स्थित करजाइन रोड में मंगलवार को नाला निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत में एनएच 106 किनारे विभिन्न जगहों पर हो रहे नाला निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों ने धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को देकर कार्यवाही का मांग किया है. इसी क्रम में नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 07 और वार्ड नंबर 03 स्थित करजाइन रोड में मंगलवार को नाला निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया. इस दौरान लोगों ने स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और संवेदक पर अपना कड़ा आक्रोश जाहिर किया और संवेदक समेत विभिन्न अधिकारियों को फोन कर इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने का आग्रह किया. जानकारी देते स्थानीय विपल्व कुमार भगत, अमित कुमार भगत, मयंक कुमार गुप्ता, कृष्णा कुमार दास, सतीश कुमार, रामचन्द्र भगत सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि वीरपुर बिहपुर एनएच 106 सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य के तहत बीते कुछ दिनों से सिमराही वार्ड नंबर 03 और वार्ड 07 में नाला निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन नाला निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामग्री घटिया किस्म का है. वहीं निर्माण कार्य स्टीमेट के अनुसार नहीं किया जा रहा है. जिस कारण नाला निर्माण के चंद दिनों में ही कई जगहों पर नाला में दरार आ गई है. कई जगहों पर नाला टूट रहा है. कहा कि ऐसे में लोगों के घरों के आगे बन रहे नाला निर्माण कार्य में अनियमितता के कारण लोगों के बीच हादसे का डर बना हुआ है. कहा कि नाला निर्माण में छह से आठ इंच के सरिया का प्रयोग किया जा रहा है, साथ ही एक सरिया से दूसरे सरिया के बीच 10 से 12 इंच का गैप रखा जा रहा है. इसके अलावा मात्र दो इंच का ढलाई किया जा रहा है, जिसके कारण अभी ही नाला टूटना शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालकों को नाला के अंदर वाहन सहित चालकों को गिरने का डर बना रहता है. वहीं बरसात का पानी जमा होते ही नाला का गंदा पानी लोगों के घरों के आगे फैल जाएगा. लोगों ने डीएम से जांच कर संबंधित संवेदक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें