9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लोग

मलाढ़ में सुबह से लेकर देर शाम तक दौड़ रही अधिकारियों की गाड़ियां

मलाढ़ में सुबह से लेकर देर शाम तक दौड़ रही अधिकारियों की गाड़ियां, सुपौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 23 अक्टूबर को संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यूं तो सरायगढ़ व किशनपुर प्रखंड में व्यापक तैयारियां चल रही है. वहीं कोसी प्रमंडल के सहरसा व मधेपुरा जिले में भी कई विभागों के कामकाज को सुदृढ़ किया जा रहा है. खासकर सुपौल के सभी प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में दिन भर हलचल सा माहौल दिख रहा है. बताया जा रहा है कि सीएम के साथ कई विभाग के अधिकारी साथ होते हैं. कौन अधिकारी किन स्थानों पर जाकर विकासात्मक कार्यों का स्थलीय जायजा ले लेंगे. किन्हीं को पता नहीं होता है. लिहाजा कनीय अधिकारी आधे अधूरे काम को सीएम के आगमन से पहले ही निपटा लेना चाह रहे हैं. दुल्हन की तरह सज रहा मलाढ़ गांव प्रशासनिक अधिकारियों के सूचना के अनुसार किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ गांव में सीएम का आगमन होना तय माना जा रहा है. लिहाजा गांव के गली से लेकर चौराहे तक हर मुक्कमल व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर किया जा रहा है. कहीं कोई चूक ना रहे, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. गांव में सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ने लगती हैं. देर शाम तक अधिकारियों का जमावड़ा मलाढ़ गांव में लगा रहता है. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएम के आगमन की तैयारियां में कोई कोर कसर अधिकारी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी सहित जनता को सरकार द्वारा देय सुविधा की समीक्षा की जा रही है. स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक, मध्य से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों को सजाया संवारा जा रहा है. वहीं जिन सड़कों पर कल धूल उड़ रही थी. वैसी सड़कों को भी चकाचक कर दिया गया है. निर्बाध बिजली व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. वहीं राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को ऑन द स्पॉट कार्ड प्रदान किया जा रहा है. इसके अलावे सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा कर जरूरतमंद लाभुक को लाभ देने की कवायद चल रही है. जबकि लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर भी अभी से ही गांव में प्रशासनिक तैयारियां चल रही है. पोखरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. वहीं घाट तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ बनाया जा रहा है. गांव में चल रही सभी प्रकार की तैयारियां से गांव दुल्हन की तरह दिखने लगी है. वहीं गांव में सरकार के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल दिख रहा है. 101 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार नव निर्मित भपटियाही थाना भवन के उद्घाटन के पश्चात परिसर से 02 हजार 208 लाख की लागत से बनाये गये स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सह संप हाउस, 01 हजार 942 लाख की लागत से निर्मित निर्मली के बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, 01 हजार 878 लाख की लागत से बनाये गये प्रतापगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे. वहीं 618.054 लाख की लागत से निर्मित मरौना-चन्द्रगढ़ पथ निर्माण कार्य, 268.550 लाख की लागत से निर्मित परसागढ़ी 42 नंबर से विश्रामपुर तक पथ निर्माण कार्य सहित नवनिर्मित सरायगढ़ आरओबी स्थल पर 05, मलाढ़ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 महादलित टोला में 57 एवं नवनिर्मित भपटियाही थाना परिसर से 37 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस प्रकार 22 हजार 497.74 लाख की राशि से निर्मित 101 योजनाओं के तहत किये गये निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे. 105 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास सुपौल आगमन के बाद सीएम नीतीश कुमार विभिन्न योजनाओं के तहत 105 योजनाओं में 17 हजार 63.672 लाख की लागत से किये जाने वाले विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास करेंगे. जिसमें मलाढ़ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 महादलित टोला में 43 एवं नव निर्मित भपटियाही थाना परिसर से 62 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. शिलान्यास किये जाने वाले कार्यों में प्रमुख रूप से छातापुर प्रखंड क्षेत्र में 720 बेड वाले डॉक्टर भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, वीरपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भवन निर्माण कार्य, दीनापट्टी से बथनाहा तक सड़क निर्माण कार्य सहित कई विकासात्मक कार्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें