12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो रही बेलही-थरबिटिया सडक, जर्जर सड़क पर आवागमन को विवश हैं लोग

प्रशासनिक उपेक्षा के कारण बेलही से नरही गांव होते हुए थरबिटिया दक्षिण ढाला को जोड़ने वाली जर्जर सड़क की कई वर्षों से मरम्मत नहीं कराई जा रही है

किशनपुर.

भले ही विकास के इस दौर में शहर से लेकर गांव की गलियों तक चकाचक सड़कें बन गयी है. लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण बेलही से नरही गांव होते हुए थरबिटिया दक्षिण ढाला को जोड़ने वाली जर्जर सड़क की कई वर्षों से मरम्मत नहीं कराई जा रही है. कई गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं. दिन भर वाहनों का आवाजाही लगा रहता है. फिर भी किसी को इसकी सुधि लेने की फुर्सत नहीं है. सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे इसकी जर्जरता को बयां करती हैं. सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया सहित अन्य छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं. जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. ग्रामीण राम लखन मेहता, जामुन प्रसाद, प्रभाष कुमार, मनोहर कुमार आदि ने कहा कि इस सड़क में बने कई पुल भी जर्जर है. पुल के दोनों तरफ एप्रोच जर्जर हो चुका है. कहा कि पुल के बीच दिया गया पाइप बीच में ही टूट गया है. बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है. बरसात के समय तो सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है, जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है. अब तो हालत यह है कि वाहन चालक इस मार्ग से जाने से कतराते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें