लोगों ने पकड़ा हिरण, वन विभाग को सौंपा
हिरण भागते भागते एक घर में जा घुसा. जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया
वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक हिरण को पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे लोगों ने हिरण को देखा और उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे लोग दौड़ने लगे. हिरण भागते भागते एक घर में जा घुसा. जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग के कर्मी चेतन शर्मा व उनकी टीम के द्वारा हिरण का रेस्क्यू किया गया. चेतन शर्मा ने बताया कि हम लोगों का क्षेत्र काफी जंगली क्षेत्र है. यहां काफी मात्रा में हिरण पाएं जाते हैं. हिरण को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर हिरण को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा. मौके पर स्थानीय अभिषेक राय, मुकेश कुमार, कन्हैया कुमार, गोपी कामत, पारस कामत के सहयोग से हिरण को पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है