9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली जानवर के भय से डरे सहमे लोगों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन

दो अक्तूबर की सुबह भगवानपुर पंचायत के रानीगंज में अरना भैंसा के हमले से दो लोगों की मौत हो गई थी

वीरपुर. कोसी नदी के तेज बहाव में नेपाल के जंगलों से आए अरना भैंसा से भयभीत लोगों ने शुक्रवार को कटैया के समीप एनएच 106 को जाम कर दिया. हालांकि भीमनगर पुलिस की सूझबूझ के बाद जाम हटाया जा सका. स्थानीय आक्रोशित लोगों का कहना था कि दो अक्तूबर की सुबह भगवानपुर पंचायत के रानीगंज में अरना भैंसा के हमले से दो लोगों की मौत हो गई थी. वन विभाग की ओर से आज तक इस विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे यहां रहने वाले लोग अरना भैंसा के आतंक से भयभीत रहते हैं. नेपाल से आए जंगली जानवर लगातार लोगों के खेतों, स्कूलों और सड़क पर विचरण करते हैं. जिससे सीमावर्ती इलाके में भय का माहौल बना है. इस बाबत वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रतीक आनंद ने बताया कि नदी के रास्ते नेपाली जंगली जानवर भारतीय प्रभाग में प्रवेश किया है. लोग उन्हें बेवजह तंग करते है. जिस कारण वह आक्रमक होकर लोगों पर हमला कर रहे है. जानवर को लोग यदि तंग नहीं करे तो वह वापस जंगल की ओर लौट जाएगा. जंगली जानवर से लोगों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें