सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
भीमनगर से लालपुर, बैद्यनाथपुर होते हुए रघुनाथपुर और बराटपुर तक जानेवाली 4.5 किमी सडक पर लगातार पानी लगने से हो रही दुर्घटना के विरोध में सोमवार को भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 लालपुर में स्थानीय लोगों ने सडक के गड्ढे में हुए जलजमाव के बीच खड़े होकर सड़क को जाम किया.
वीरपुर . भीमनगर से लालपुर, बैद्यनाथपुर होते हुए रघुनाथपुर और बराटपुर तक जानेवाली 4.5 किमी सडक पर लगातार पानी लगने से हो रही दुर्घटना के विरोध में सोमवार को भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 लालपुर में स्थानीय लोगों ने सडक के गड्ढे में हुए जलजमाव के बीच खड़े होकर सड़क को जाम किया. लोगों ने आधे घंटे तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय मुखिया बबलू यादव, किशोरी मेहता, रामवृक्ष सिंह, सदावृक्ष सिंह, रोहन मेहता, दुःखा साह, भुवनेश्वर मेहता, राज कुमार मेहता, विन्देश्वरी मेहता, विद्यानंद शर्मा, ब्राह्मदेव सिंह, दिनेश मेहता, मोती लाल मेहता, नरेश सात, श्याम नंदन मेहता आदि लोगों ने कहा कि दो साल से यह सड़क जर्ज़र है. वर्ष 2018 में ही 4.5 किमी सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर बोर्ड लगाया गया. जिसका कार्य अबतक पूरा नहीं किया जा सका है. थोड़े ही बरसात में सड़क पर दो फीट पानी लग जाता है. जहां पैदल पार करना मुश्किल है. साईकिल और बाइक सवार इस मार्ग में गिरकर चोटिल होते हैं. बच्चों के पठन पाठन बाधित हो जाता है. प्रतिदिन इस सड़क से लगभग पांच हजार लोग गुजरते हैं. सड़क पर जब बरसात का पानी लगता है तो 200 मीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को लगभग तीन किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी होती है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पिछले वर्ष कार्य को शुरू तो किया गया लेकिन कार्य पूरा नहीं किया गया. जिससे सड़क पर पहले की तरह जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया तो एनएच 106 को जाम कर प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि यह बात उनके संज्ञान में नहीं है. सड़क के जीर्णोद्धार का शिलान्यास यदि छह वर्ष पहले हुआ है तो निश्चित रूप से सड़क का कार्य नहीं करने वाले संवेदक पर कार्रवाई की गई होगी. फिलहाल एसडीओ और जेई से जानकारी लेकर कार्य को पूरा किया जाएगा. ताकि लोगों का आवागमन सुचारु रूप से किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है