सात सूत्री मांगों के समर्थन लोगों ने किया प्रदर्शन
मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा
बलुआ बाजार.
रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को ललितग्राम रेलवे परिसर में सात सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व रेलवे परामर्श समिति के सदस्य रौशन झा ने किया. शांति व्यवस्था को लेकर छातापुर सीओ राकेश कुमार व ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी अपन दल बल के साथ धरना स्थल पर मौजूद थी. वक्ताओं ने कहा कि राज्यरानी ट्रेन का ललितग्राम स्टेशन तक विस्तार करने की मांग की. स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर, फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग की गयी. स्टेशन पर संसाधन की बढ़ोतरी करते हुए सुलभ शौचालय और शुद्धपेय जल की मांग की गयी. कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि यह ललित बाबू के द्वारा बसाया हुआ स्टेशन है. जिसके साथ कोई भेदभाव हमलोग को स्वीकार नहीं करेंगे. इस मौके पर पूर्व मुखिया समसुल होदा, आफताब आलम, आशीष कांत झा, जयप्रकाश पासवान मुकेश यादव, संजीव कुमार मेहता, मनीष कुमार गुप्ता, प्रिंस यादव, मो आजाद, निशांत कुमार झा, राकेश कुमार झा, बादल झा, नंदन झा, अशोक झा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है