निधन पर लोगों ने जताया शोक
तुलसीपट्टी गांव वार्ड 09 निवासी स्व कालिकांत झा की 80 वर्षीया धर्मपत्नी शुभकला देवी का रविवार की रात करीब 8:30 बजे निधन हो गया.
बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र की विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित तुलसीपट्टी गांव वार्ड 09 निवासी स्व कालिकांत झा की 80 वर्षीया धर्मपत्नी शुभकला देवी का रविवार की रात करीब 8:30 बजे निधन हो गया. उनके निधन से गांववासी सहित परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है. निधन के बाद आसपास के रिश्तेदार, ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधि ने शोक संवेदना व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है