सुपौल: प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत में वार्ड नंबर 15 के सदस्य जैनुल साफी पर कुछ लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद घायल जैनुल को प्रतापगंज पीएसची ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सुपौल रेफर कर दिया. घटना का कारण कुछ दिन पूर्व बच्चों के बीच हुई लड़ाई बताया जा रहा है. घायल जैनुल ने इस संबंध में थाना में दिये लिखित आवेदन में कहा है कि शनिवार की शाम करीब 07 बजे वह अपने बाइक से दुअनियां चौक से वापस अपने घर की ओर जा रहा था. जैसे ही पंचायत के वार्ड नंबर 02 के समीप मो जाकिर के घर के पास पहुंचा तो वहां पहले से खड़े उसी वार्ड के मो. जाकिर हाथ में तलवार लिए उन्हें रूकने को कहा. इसी बीच उसके दो और साथी मो जावेद हाथ में छूरा लेकर और मो इमामुद्दीन लाठी-फट्टा से लैस उसके साथ गाली-गलौज करने लगा.
जाकिर ने उसपर तलवार से वार कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. हो-हल्ला होने पर आस-पास के लोगों को जमा होता देख तीनों मौके से फरार हो गये. बताया गया कि घटना के बाद लोगों ने घायल जैनुल को इलाज के लिए प्रतापगंज पीएचसी पहुंचाया. जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिये सुपौल रेफर कर दिया. पीड़ित ने तीनों हमलावर को नामजद करते हुए थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि थाना कांड संख्या 86/20 दर्ज करते हुए तीनों नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.