आवागमन में लोगों को होती है परेशानी, रेल विभाग को आक्रोशित लोगों ने दिया अल्टीमेटम

आवागमन में लोगों को होती है परेशानी, रेल विभाग को आक्रोशित लोगों ने दिया अल्टीमेटम

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2020 10:40 AM

सुपौल: झखराही दक्षिणी रेलवे ढाला बंद होने के एक वर्ष बाद भी रेलवे द्वारा बाइपास सड़क एवं सब-वे बनाने की मांग पूरा नहीं होने को लेकर झखराही मुहल्ला सहित आसपास इलाके के लोगों को आवाजाही करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर अब लोगों में आंदोलन की सुगबुगाहट तेज होने लगी है. समस्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह कुछ देर के लिये दक्षिणी रेलवे ढाला स्थित बाइपास सड़क को जाम कर दिया. हालांकि प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त कर दिया गया.

उपस्थित प्रबुद्धजनों ने बताया कि यदि विभाग इस ओर जल्द कदम नहीं उठाती है तो पुन: सड़क व सब-वे निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा. मालूम हो कि यहां से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन सहित लोगों का आवागमन होता है. चकला निर्माली, डकही घाट सहित अमहा, लौकहा, करिहो, हरदी पूरब, हरदी पश्चिम, वीणा, हटवरिया सहित सिंहेश्वर व मधेपुरा जिला के लोग प्रतिदिन इस रास्ते से होकर शहर में आवागमन करते हैं. इसके अलावा चकला निर्मली में कई स्कूल, कार्यालय सहित बैंक अवस्थित हैं. यहां छात्र व लोगों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है. सब-वे नहीं होने की वजह से लोगों को 100 मीटर की दूरी पार करने के लिये डेढ़ किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version