झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना

भीषण गर्मी के कारण जो फसलें सूखने लगी थीं, अब उनमें कुछ नमी आने की उम्मीद जगी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 7:10 PM
an image

– बारिश से धान की फसल को हुआ फायदा सुपौल. जिले में जारी गर्मी के बाद मंगलवार की दोपहर तेज हवा के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं खेतों में लगे धान के पौधों में जान आ गयी. सुबह से सूर्य देव की तपिश से लोग परेशान नजर आ रहे थे. लेकिन दोपहर में मौसम अचानक बदल गया और झमाझम बारिश होने लगी. बारिश होने से जहां एक तरफ मौसम सुहाना हो गया. वहीं दूसरी ओर शहर के कुछ मोहल्ले एवं सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इधर भीषण गर्मी से जिले का तापमान लगातार बढ़ रहा था. जिससे लोगों का हाल बेहाल था. लेकिन मंगलवार को हुई बारिश के बाद तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है. बारिश के बाद किसानों के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान आ गई. भीषण गर्मी के कारण जो फसलें सूखने लगी थीं, अब उनमें कुछ नमी आने की उम्मीद जगी है. वहीं कुछ किसान अपने खेतों में खाद देने की तैयारी में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version