मुख्यमंत्री के आगमन से गदगद दिखे लोग

नगर परिषद क्षेत्र के बघला में सीएम के आगमन को लेकर महिलाओं व पुरुषों में गजब का उत्साह दिखा

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:08 AM

दीपक, त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के बघला में सीएम के आगमन को लेकर महिलाओं व पुरुषों में गजब का उत्साह दिखा. लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए तय समय से दो घंटे पहले पहुंच गये थे. सीएम 12: 46 बजे हेलीपैड पर उतरे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने त्रिवेणीगंज में बनने वाले बाइपास का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद एनएच 327 ई किनारे धर्मकांटा परिसर में बनाये गये पंडाल के लिए निकल गये. यहां उन्होंने एनएच, पीडब्ल्यूडी, बाइपास के नक्शे का गहन निरीक्षण किया. वहीं मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान एनएच के किनारे खड़े सैकड़ों लोगों ने नीतीश कुमार का नारे का साथ स्वागत किया. मौके पर मंत्री समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version