जर्जर वीरपुर – भीमनगर मुख्य पथ पर लोगों ने लाल झंडा लगा सड़क मरम्मत की मांग

वीरपुर-भीमनगर मुख्य सड़क के खोनटाहा धर्मकांटा के समीप सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:39 PM

वीरपुर. वीरपुर-भीमनगर मुख्य सड़क के खोनटाहा धर्मकांटा के समीप सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. जिससे स्थानीय लोगों ने सड़क पर लाल रंग का झंडा गाड़कर खतरे का निशान लगाते हुए विभाग से सड़क मरम्मत करने की मांग की है. जानकारी अनुसार यह सड़क बॉर्डर रोड के अंतर्गत आता है. धर्मकांटा होने की वजह से यहां भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. प्रतिदिन गाड़ियों के सड़क के नीचे उतरने और पुनः धर्मकांटा होने के बाद सड़क पर वाहनों के चढ़ने से सड़क पूरी तरह टूटकर अब बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है. स्थानीय रामू यादव ने बताया कि यहां प्रत्येक दिन दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त होते है. बाढ़ अवधि अभी शुरू है, इसलिए तटबंधों के निरीक्षण के लिए मुख्यालय वीरपुर से इस रास्ते से नियमित कोसी के अभियंताओं का 24 घंटे आना जाना होता है. लेकिन सड़क मरम्मत करने के लिए विभाग के पदाधिकारी नहीं आते हैं. बरसात शुरू है, अगर यही रवैया बना रहा तो प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होगी और मारने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी. पूछे जाने पर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है. संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया गया है. अविलंब सड़क जीर्णोद्धार की दिशा में आवश्यक पहल करने की बात कही गयी है. जल्द ही सड़क पर बने गड्ढे को भरवाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version