बलुआ बाजार. कभी धूप कभी छाया ईश्वर तेरी यही माया. गुरुवार को मौसम का बदलता मिजाज ने ग्रामीण इलाकों में शीतलहर और ठिठुरन बढ़ा दी. थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बुधवार से ही ठंड का सितम बढ़ने लगा, जो गुरुवार को भी जारी रहा. पूरे दिन सूर्य देवता का लोगों को दर्शन नहीं हुआ. जिसके कारण आसमान में घना बदल और घना कोहरा लगा रहा. जिससे तापमान में भारी गिरावट दिखा. वहीं सड़क पर ठंड की सितम से लोगों का आवाजाही धीमी रही. इधर ठंड की ठिठुरन के कारण बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित फ़ुटानी चौक पर दुकानदार ने अपने अपने जुगाड़ के बदौलत अलाव का प्रबंध कर अलाव लगाकर ठंड से राहत पाने में लगे रहे. लोगों की मानें तो सरकार और अंचल से भारी शीतलहर के बीच अलाव का औचित्य प्रबंध नहीं किया गया है. लोग अंचल व प्रखंड कार्यालय की ओर से ठंड से निजात दिलाने के लिये अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है