ट्रेन संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर लोगों ने थरबिटिया स्टेशन पर दिया धरना
धरना के बाद लोगों ने स्टेशन अधीक्षक को एक मांग पत्र भी सौंपा
किसनपुर. विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने रविवार को थरबिटिया स्टेशन परिसर में धरना दिया. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अधिवक्ता दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि कोसी का इलाका रहने के कारण यहां का मखाना और मछली देश के विभिन्न जगहों पर जाती है. यहां के मजदूर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं. लेकिन इस स्टेशन पर एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है. जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कहा कि पूर्व में 05524 यात्री गाड़ी चला करती थी. जिससे कोशी पीड़ित यहां लोग एवं अन्य यात्रियों को कोर्ट-कचहरी, ऑफिस सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए सुविधा होती थी. लेकिन राजरानी एक्सप्रेस के ठहराव नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि ट्रेन के ठहराव के साथ-साथ थरबिटिया स्टेशन के दोनों तरफ ढाला के समीप जर्जर पुल का अविलंब निर्माण किया जाए तथा ओवरब्रीज का भी निर्माण किया जाए. धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न जगहों पर स्टेशन और रेलवे का विस्तार किया जा रहा है, लेकिन वर्षों पुराना थरबिटिया स्टेशन के प्रति रेल प्रशासन और नेताओं के द्वारा सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है. कहा कि अगर सरकार एवं प्रशासन उनलोगों के मांगों को अविलंब पूरा नहीं करता है तो वे लोग आंदोलन करेंगे. धरना के बाद लोगों ने स्टेशन अधीक्षक को एक मांग पत्र भी सौंपा. इस अवसर पर पूर्व मुखिया शैलेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश राय, रामनारायण झा, शंभू पासवान, मो कलीम खान, सावित्री देवी, रीना देवी, जयंती देवी, भड़िया देवी, ललिया देवी, चंद्रिका देवी, कलावती देवी, मंजू देवी, वीणा देवी, मालिया देवी, बृजमोहन साह, मुकेश कुमार, बीरेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है