उड़ती धूल से लोग परेशान, निर्माण कंपनी से पानी छिड़काव की मांग
धूल-कण के कारण लोगों को कई प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ता है
राघोपुर. रेलवे ढाला राघोपुर के समीप हो रहे आरओबी निर्माण व एनएच 106 के चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर रहने के कारण प्रखंड मुख्यालय से लेकर राघोपुर मवेशी हाट तक हमेशा उड़ते धूल के कारण राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. वहीं लोग उड़ते धूलकणों के कारण बीमार हो रहे हैं, बावजूद निर्माण कंपनी द्वारा समय से निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने के कारण लोगों का मुसीबत दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत करीब छह माह से सड़क किनारे दोनों तरफ बलुआही मिट्टी डाला गया है. जिसके कारण हमेशा सड़क पर धूल उड़ते ही रहता है. बताया कि धूल-कण के कारण जहां लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है, वहीं धूल-कण के कारण लोगों को कई प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा सिर्फ औपचारिकता पूरी करते हुए दिन में सिर्फ एक या दो बार पानी डाला जाता है, जो पर्याप्त नहीं है. लोगों ने मांग किया है कि दिन में कम से कम चार बार सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाय. ताकि लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके. वहीं सड़क किनारे स्थित प्रखंड, अंचल व नगर पंचायत कार्यालय के कर्मियों को भी इसका भुक्तभोगी बनना पड़ रहा है. कुछ कर्मियों ने बताया कि धूल-कण के कारण कार्यालय की दो से तीन बार सफाई करनी पड़ती है, बावजूद धूल-कण कम नहीं होता है. इसका सीधा असर कार्यालय कर्मी के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है