चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

सूर्य की कड़ी तपिश ऐसा की सुबह 10 बजते ही बाजार तो बाजार गांव की सड़कों पर भी सन्नाटा छा जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 8:41 PM

सुपौल.

दो दिन गर्मी से राहत मिलने के बाद एक बार फिर चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. सूर्य की कड़ी तपिश ऐसा की सुबह 10 बजते ही बाजार तो बाजार गांव की सड़कों पर भी सन्नाटा छा जाता है. शहर में जहां लोग अपने घरों में पंखा व कूलर से राहत महसूस करते हैं. वहीं गांव में लोग आम के बगीचा में मचान बनाकर गर्म से राहत महसूस करते हैं. आम बगीचा के व्यापारी संतोष कुमार ने बताया की गर्मी की शुरुआत ने आम के फूलों और फलों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है.

पंखा व कूलर की बढ़ी मांग

चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा व कूलर की मांग बढ़ गयी है. वहीं बाजार में हाथ पंखा का भी डिमांड बढ़ जाने से बाजार से गायब हाथ पंखा अचानक से दिखने लगी है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार राजेश ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पंखा व कूलर की बिक्री बढ़ गयी है. अगर दो-तीन दिन यही स्थिति रहा तो स्टॉक में रखा सारा पंखा व कूलर बिक जायेगा. गर्मी को लेकर जहां आम लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं इलेक्टॉनिक दुकानदार के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.

कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

शुक्रवार का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया. अगले तीन-चार दिन उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. साथ ही तापमान 40 डिग्री से अधिक होने की संभावना है. – देवन कुमार चौधरी, मौसम वैज्ञानिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version