नहीं कम हो रहा तापमान, चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

पिछले एक सप्ताह से जिले में चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:41 PM
an image

सुपौल.

पिछले एक सप्ताह से जिले में चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिस कारण आम जनजीवन गर्मी से बेहाल है. शुक्रवार को जिले का तापमान 37.05 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले तीन दिनों तक तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्म लू व हीट वेब जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिससे लोगों को बचने की जरूरत है. खासकर स्कूली बच्चे एवं स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों का विशेष ख्याल रखना आवश्यक हो गया है. सुबह होने के साथ ही सूर्यदेव के तल्ख तेवर से लोग परेशान होने लगते हैं. सुबह धूप निकलने के बाद लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं.

छांव ढूंढने लग जाते हैं लोग

बाजार में आए लोग भी कड़ी धूप होने के चलते छांव में बैठकर दिन ढलने का इंतजार करने लगते हैं. जिस कारण बाजार में सड़क किनारे स्थित दुकान में लोगों की अधिक भीड़ हो जा रही है. खासकर उन महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है, जो अपने छोटे बच्चों को लेकर बाजार आ रही हैं. घरों में बैठे लोग भी उमस भरी गर्मी से काफी परेशान हो जा रहे हैं.

गर्मी बढ़ते ही खीरा व ककड़ी का बढ़ा डिमांड

मई के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. दिन में सूर्यदेव की तपिश से पारा भी चढ़ने लगा है. इसी के साथ शहरवासी भी इससे निजात पाने के लिए खाद्य पदार्थों में ही विकल्प तलाश रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा विकल्प खीरा और ककड़ी साबित हो रहा है. डॉक्टर व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो खीरा शरीर में पानी की भरपूर पूर्ति करता है. लिहाजा अब इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है. पिछले महीने जहां आवक कम होने से खीरा व ककड़ी के दाम आसमान छू रहे थे. वहीं अब यह 15 से 20 रुपये किलो तक बिक रहा है. नई सब्जी मंडी में खीरा 15 से 20 व ककड़ी 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं लोकल खीरा व ककड़ी के दाम हाइब्रिड खीरा व ककड़ी से दोगुने कीमत में बिक रहा है. इसके अलावा यह डिहाइड्रेशन से भी बचाता है.

कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि फिलहाल मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. कहा कि 20 एवं 21 मई को जिले में बारिश की संभावना है. जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.05 व न्यूनतम 26.05 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version