ऊमसभरी गर्मी से लोग परेशान, खेतों में आयी दरार
गर्मी व धूप से किसानों के खेतों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है
बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र में फिर से गर्मी का कहर जारी है. गर्मी फिर से अपने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिससे लोगों का हलख सूखने लगे हैं. ऊमस भरी गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है. लोगों के पक्के मकान में पंखा का हवा भी आग उगल रहा है. जिससे लोग जगह-जगह छायेदार जगह ढूंढ कर किसी तरह से अपनी दिन व्यतीत कर रहे हैं. वहीं गर्मी व धूप से किसानों के खेतों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. किसानों के खेतों में दरार आने लगी है. बुधवार की दोपहर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को भी सुबह सूरज चढ़ते ही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. सफर और अपने कार्यों को पूरा करने के लिये लोगों को धूप में निकलना पड़ा तो लोगों ने धूप से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के उपायों का सहारा लेकर कार्य को अंजाम देते नजर आया. चौक चौराहों पर जूस पीकर अपने हलक को ठंडा पहुंचा रहे थे. वहीं खिलखिलाती धूप से खेतों में काम कर रहे किसान बेचैन थे. खेतों में कृषि कार्यों से जुड़े लोगों ने सिर पर पगड़ी, गमछे आदि के सहारे धूप से अपना बचाव किया. वहीं दो पहिया वाहनों से सफर करने वाले लोग अपने शरीर को ढंक कर धूप से बचाव का रास्ता अपनाते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है