Loading election data...

कोसी-मैची इंटरलॉकिंग परियोजना से तटबंध के भीतर बसे लोगों की समस्याओं का होगा निदान : सांसद

बाढ़ में हर साल सरकार का करोड़ों रुपये खर्च होता है. स्थायी निदान होने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार को राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:17 PM

सरायगढ़. कोसी-मैची इंटरलॉकिंग परियोजना सहित नेपाल प्रभाग से निकलने वाली अन्य नदियों को जोड़कर एक साथ इंटरलॉकिंग किया जाएगा. जिससे पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर लोगों को कोसी नदी से स्थायी निदान हो पाएगा. बाढ़ में हर साल सरकार का करोड़ों रुपये खर्च होता है. स्थायी निदान होने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार को राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी. उक्त बातें सांसद दिलेश्वर कामैत ने रविवार को भपटियाही में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले सांसद, विधायकों ने पूर्वी कोसी तटबंध किनारे बसे गोरीपट्टी गांव के लोगों से बाढ़ की पानी एवं सीपेज की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनी तथा लोगों से रुबरु हुए. तटबंध किनारे बसे दर्जनों लोगों ने कहा कि हमलोगों की सबसे बड़ी समस्या कोशी नदी का बाढ़ और सीपेज के कारण प्रत्येक वर्ष बाढ़ के समय गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिस कारण घर आंगन में पानी प्रवेश कर जाता है. इस पर सांसद व विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का स्थाई समाधान होगा. साथ ही प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव कार्य जारी है. हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा. इसके बाद लौकहा पंचायत स्थित कोढली गांव के कोशी नदी किनारे रुककर पानी के बहाव व बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों से बाढ़ प्रभावित इलाकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर समस्याओं से अवगत हुए. कोसी की समस्या को लेकर संसद में भी बात रखी गई है. निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि नेपाल तरफ से आने वाली विभिन्न नदियां नदी के दोनों तरफ इंटर लॉकिंग बनाए जाने की आवश्यकता है. धरातल पर उतारने के लिए सरकार कार्य कर रही है. इसके लिए 60 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है. बाकी बचे कार्य पर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि भारत व राज्य सरकार कोशी नदी के स्थायी निदान पर तेज़ी से कार्य कर रही है. वहीं विधायक शाहपुर पृथ्वी पट्टी पंचायत के रामनगर गांव पहुंचे. जहां बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से रामवतार यादव के 40 वर्षीय पुत्र ललन कुमार यादव की मौत हो गई थी. उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. शोक व्यक्त करते हुए धैर्य धारण करने की अपील की. इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद मंडल, प्रियंका कुमारी, खुर्शीद आलम, दिलीप यादव, विजय कुमार यादव, मनोज यादव, सूर्य नारायण मेहता, बमभोली यादव, फरमुद आलम, प्रभु कुमार मेहता सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version