अगले तीन-चार दिनों तक लोगों को ठंड से नहीं मिलेगी राहत

लगातार पछिया हवा की झोंको ने लोगों को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:46 PM
an image

सुपौल. कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है. मकर संक्रांति तक मौसम बदलने का कोई आसार नहीं दिख रहा है. पछुआ हवा के साथ-साथ आसमान में घना कोहरा छाया रहेगा. यही कारण है कि लोगों की आवाजाही बाजार में कम दिखने लगी है. लगातार पछिया हवा की झोंको ने लोगों को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है. शनिवार को जिले का तापमान अधिकतम 22 व न्यूनतम 08 डिग्री था. इस बीच करीब 07-08 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवा आग में घी की तरह काम कर रही थी. ठंड के साथ ही जिले में कोहरे का भी प्रकोप जारी है. यही वजह है कि शाम ढलने के बाद से लेकर सुबह तक खास तौर पर सुनसान सड़कों पर कुहासे का बादल छाया रहता है. जिसके कारण वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. विजिविलिटी कम रहने के कारण दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है.

गर्म कपड़ों की बढ़ी डिमांड

ठंड के कारण बाजार में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गयी है. भीषण ठंड व शीतलहर के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड के कारण गरीब व नि:सहाय लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. झुग्गी झोपड़ी व गरीब तबके के लोगों के लिए यह मौसम अभिशाप साबित हो रहा है. वहीं गर्म कपड़ों के बाजार में गर्मी देखी जा रही है. गर्म कपड़े की खूब बिक्री हो रही है. बढ़ते ठंड को देख प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गयी है.

कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

कृषि मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि अगले तीन- चार दिनों तक जिले में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. इस दौरान सुबह-शाम घना कुहासा का छाया रहेगा. इस दौरान लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version