शीतलहर से लोगों को कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:28 PM

सुपौल. जिले में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एक तरफ जहां शीतलहर से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं दूसरी ओर व्यापक असर रोजमर्रा पर भी पड़ रहा है. रविवार को भी ठंड का कहर पूर्व की तरह ही कायम रहा. थोड़ी देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन पछुआ हवा के कारण ठंड से कोई राहत नहीं मिली. पिछले 01 जनवरी से लगातार पछुआ हवा ने ठंड को और बढ़ा दिया है. पिछले दिनों पछुआ हवा की रफ्तार 05 से 06 किलोमीटर प्रति घंटा की थी, वहीं रविवार को हवा की गति करीब 08 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गयी. यही कारण है कि सूर्य उगने के बाद भी ठंड का एहसास कम नहीं हुआ. लगातार बढ़ रही ठंड से सबसे अधिक परेशानी बच्चों व बुजुर्गों को हो रही हैं. चौक-चौराहों पर प्रशासन द्वारा कहीं-कहीं अलाव की व्यवस्था की गयी है. सबसे खराब स्थिति दैनिक मजदूरों की है, जिसे रोजी रोटी के लिए हर रोज देहाड़ी पर काम करना पड़ता है. सुबह होते ही दर्जनों की संख्या में दैनिक मजदूर जिला मुख्यालय स्थित महावीर चौक पर पहुंच जाते हैं. कृषि मौसम वैज्ञानिक देबन कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं. करीब 08 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. बताया कि अगले कुछ दिनों तक जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version