भक्ति भाव के साथ लोगों ने की मां काली की पूजा -अर्चना
कुंवारी कन्याओं को कराया गया भोजन
कुंवारी कन्याओं को कराया गया भोजन
सुपौल. सार्वजनिक काली पूजा समिति सुखपुर द्वारा मंदिर के पुजारी गोविन्द पंडित की देख-रेख में छाग बलि प्रदान किया गया. वहीं 500 से अधिक कुमारी कन्याओं को भोजन कराया गया. इस अवसर पर संयोजक रविंद्र पांडेय उर्फ गिरधारी पांडेय, सह संयोजक रघुवंश कुमार एवं सार्वजनिक मेला समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार चंद, सक्रिय सदस्य दयानंद चौधरी, मक्खन कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे. सह संयोजक रघुवंश कुमार ने बताया कि काली पूजा आस्था का पर्व है. यहां लोग आपसी भेदभाव भुलाकर मां काली का संपूर्ण गांव के लोग दर्शन करने आते हैं. मां काली का आशीर्वाद लेकर अपने घर जाते हैं. गिरधारी पांडे ने कहा कि मेला और भी अच्छा होता. लेकिन जगह के अभाव के कारण कुमारी कन्या को भी खिलाने में परेशानी होती है. जगह के कारण मेला लगने में भी दिक्कत होती है. इस वर्ष मां काली का प्रतिमा भी आकर्षक था. इस मौके पर चिरंजीव मिश्रा,वैदिक जी, दयानंद चौधरी, शशि कुमार महतो, मुन्ना पांडेय, सुग्गा झा, रणवीर कुमार पांडेय, मुकेश पांडे, गजेंद्र पांडेय, भीम झा, सोमेश्वर झा, विलट झा, माया झा, अखिलेश कामत, ललन ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है