पेट्रोल पंप प्रबंधक की गोली मार कर हत्या
इस बीच दिन दहाड़े लूट वह हत्या की घटना को अंजाम देना अपराधियों के बुलंद हौसले को दर्शाता है
सरकार के आगमन से पहले अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती
– आक्रोशित लोगों ने दो नेशनल हाइवे को किया जाम- राशि जमा करने बैंक जा रहे थे प्रबंधक- लूट की राशि का नहीं हुआ है खुलासापिपरा. सीएम के सुपौल आगमन से पहले बेखौफ अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप प्रबंधक की हत्या कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है. अपराधियों ने पिपरा बाजार में पिपरा-सुपौल पथ में लाल निवास के सामने बाइक सवार प्रबंधक को गोली मार उसकी बाइक की डिक्की से नकदी लेकर फरार हो गये. गोली की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन बाइक सवार अपराधी हथियार का भय दिखा मौके से फरार हो गये.सीएचसी में तोड़ा दम
मृतक पेट्रोल पंप प्रबंधक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही वार्ड नंबर 10 निवासी दीप नारायण पौद्दार उर्फ दीपू के रूप में हुई. मालूम हो कि अपराधियों की गोली से घायल पेट्रोल पंप प्रबंधक को स्थानीय लोगों ने सीएससी पिपरा पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक बमभोला फ्यूल सेंटर लिटियाही में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. शुक्रवार को अपराह्न करीब 4:00 बजे वह पेट्रोल पंप से नकदी जमा करने पिपरा स्थित बैंक आ रहे थे. पिपरा-सुपौल पथ में उक्त स्थल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लेकिन पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी.स्वत: स्फूर्त बाजार की दुकानें हो गयी बंद
घटना से भयभीत बाजार के व्यवसायियों ने एक-एक कर अपनी दुकानों का शटर गिराना शुरू कर दिया. देखते ही देखते पूरे बाजार की दुकान बंद हो गयी. सभी व्यवसायी व स्थानीय लोग शव को सुभाष चौक पर रखकर एनएच 106 और एनएच 327 ई को जाम कर दिया. सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार पहुंचे. जिनके द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया जा रहा था, लेकिन लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.लोकप्रिय थे दीप नारायण पौद्दार उर्फ दीपू
स्थानीय लोगों ने बताया कि 45 वर्षीय दीप नारायण पौद्दार उर्फ दीपू बेहद शालीन और लोकप्रिय थे. सभी वर्गों के लोगों में उनकी अच्छी पकड़ थी. जिस कारण व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. पिता लक्ष्मी नारायण पौद्दार सेवानिवृत शिक्षक हैं. बड़े भाई लेख नारायण पौद्दार पिपरा बाजार में ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करते हैं. दीपू को तीन बेटी और एक बेटा है. बेटा सबसे छोटा है. दीपू की हत्या के बाद पीड़ित परिवार सहित गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. हर लोगों की आंखों में आंसू दिख रहा है. लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी सहित वरीय पदाधिकारियों का लगातार पिपरा का दौरा रहता है. इस बीच दिन दहाड़े लूट वह हत्या की घटना को अंजाम देना अपराधियों के बुलंद हौसले को दर्शाता है. समाचार प्रेषण तक जाम जारी था. वहीं लूट की रकम का खुलासा नहीं हो पाया है.नहीं मिला है आवेदन
इस बाबत पिपरा थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर ने बताया कि पंप प्रबंधक की गोली मार कर हत्या हुई है. आक्रोशित लोग दो-दो हाइवे को जाम कर रखा है. जाम समाप्त करने व अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजन की ओर से अब तक आवेदन नहीं मिला है. बावजूद पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है